Amazon .In

हिमालय की रहस्यमई जगह || Horror New Story 2021

 



भारत दुनिया का ऐतिहासिक राष्ट्रों में से एक है । इसका विस्तृत बहुत डरावना , रोमांचक और कई रहस्य से जुड़ा हुआ है। भारत के चारों दिशाओं में कई रहस्य तो लुप्त हो चुके हैं और इसे आज तक कोई भी समाज नहीं पाया है.

और मैं आज आप सभी लोगों को हिमालय की विशाल शृंखलाओं और गुफाओं के बारे में बताने जा रहा हूं। हिमालय की गुफाओं में कई रहस्य पड़े हुए हैं। जो आज तक किसी ने भी नहीं देखा है और विद्वानों का मानना है कि हिमालय पर कई रहस्यमई चीजें छुपी हुई है। हिमालय के बर्फीले पहाड़ों के बीच में रूपकुंड ने भी अपना रहस्य छुपाया हुआ है।

जिसका सुलझा पाना नामुमकिन के बराबर है। और वहां के नरकंकालों का रहस्य आज तक किसी को भी नहीं पता चला है। कि यह नरकंकाल कहां से आया है। वह बहुत पुराने होने के कारण कुंड में 600 साल से भी अधिक नरकंकाल बिखरे पड़े हुए हैं।

लेकिन यह सब कंकाल किसके होंगे? यह आज तक कोई समझ नहीं पाया है। विद्वानों के अधिकारी हिमालय पर कुछ खोज करने गए थे। तब उन्होंने वहां पर इतने सारे कंकाल देखकर अचंभित हो गए।

उनके मित्र तो डर कर भाग ही गए। लखनऊ के एक विश्वविद्यालय में डॉक्टर डी.एन.मजूमदार ने भी 1957 में यहां से कंकालों का कुछ नमूना लेकर वहां से अपने मित्र डॉ.गिफन को अमेरिका भेजा।वहा पर रेडियो कार्बन करने के बाद डॉ.गिफ्ट को ज्ञान हुआ कि यह कंकाल लग-भग 300 से 600 साल वर्ष पुराने हैं।

और यह सभी नरकंकाल लोगों को चौंका देने वाला था। वहां के लोगों का मानना है कि यह नरकंकाल यहां पर राजा अपनी प्रजा के साथ आया था और जब वह रूपकुंड के पास गया तो तभी वहां पर जोर-जोर से ओले गिरने चालू हो गए । राजा और उनकी प्रजा की उसी ओले के नीचे दबकर मौत हो गई होगी । और यहां पर जो नरकंकाल है वह उन्हीं लोगो की होगी ।

Post a Comment

0 Comments