Amazon .In

Story Of Ghost In Hindi – लूका-छुपी 2021


 


बच्चा शाम को अपने दोस्तों के साथ लूका-छुपी खेलते – खेलते ऐसी जगह पर छिपने के लिए चला जाता है की वो जगह कितनी डरावनी थी इसका उसको एहसास भी नहीं होता है । आखिर वो जगह क्यों इतनी डरावनी थी ये जानने के लिए पढ़िए ये कहानी ।

नितिन पांचवी क्लास में पढता था । उसके पापा की Government जॉब थी इसलिए वो अपने परिवार के साथ Government द्वारा बनाये गए एक क्वार्टर में रहता था । उस Quarters Complex में दो घरो के बिच में पार्किंग Space थी और आमने – सामने की बिल्डिंग के बिच में एक छोटा सा Open Space था । उस Complex के आस – पास और कुछ भी नहीं था ।

नितिन एक दिन शाम को अपने दोस्तों के साथ लूका-छुपी खेल रहा था । छुपाने के लिए नितिन अपने दोस्त सुजल के साथ अपने क्वार्टर से थोड़ी दूर एक दूसरे क्वार्टर के गराज में चला जाता है और वहा जाकर दोनों बैठ कर छिप जाते है ।

बहुत देर हो गयी लेकिन कोई भी नितिन और सुजल को वहा ढूंढने के लिए नहीं आया । निचे छिप कर बैठे हुए नितिन ने एक चेहरा देखा जो की उनको सामने वाले क्वार्टर की छत के ऊपर से देख रहा था । लेकिन बात कुछ ऐसी थी की उस Complex में सभी क्वार्टर दो मंजिले थे और किसी भी क्वाटर में ऊपर छत पर जाने के लिए कोई सीढ़ी नहीं थी ।

नितिन ये सोच रहा था की आखिर कोई व्यक्ति कैसे बिना सीढ़ी के उस छत पर जा सकता है ! क्योकि दिन में भी वहा पर जाना संभव नहीं था तो रात के अँधेरे में उस छत पर जाना इतना आसान नहीं था ।

नितिन ने ये भी नोटिस किया की वो चेहरा उसको लगतार घूर रहा था । पर रात होने के कारण वो कौन था और वो किसका चेहरा था ये नितिन वो दिखाई नहीं दिया ।

नितिन ने अपने दोस्त सुजल को ये बात बताई पर सुजल को कुछ भी नहीं दिखाई दिया । बहुत समय हो गया लेकिन वहा पर कोई नहीं आया इसलिए वो दोनों गराज से बाहर निकल गए और अपने क्वार्टर की तरफ आने लगे । वहा पर उन दोनों के बाकि सब दोस्त पहले से ही थे ।

इन दोनों ने सभी से पूछा की , तुम लोग हमें ढूंढने के लिए क्यों नहीं आये ? तो एक दोस्त ने कहा की , हम सभी जानते थे की तुम दोनों कहा छुपे हो लेकिन डर की वजह से हम लोग वहा नहीं आये । तभी नितिन ने पूछा किस बात का डर ?

उसके दोस्त ने कहा चार दिन पहले ही एक व्यक्ति ने गराज में रस्सी से लटककर Suicide कर लिया था और वो व्यक्ति उस गराज के पास वाले क्वार्टर में ही रहता था 

नितिन और उसका दोस्त सुजल ये बात सुनते ही बहुत ज्यादा डर जाते है और अपने घर चले जाते है । फिर कभी भी वो दोनों उस गराज में छिपने के लिए नहीं गए 

लूका-छुपी ) ये कहानी केवल मनोरंजन के लिए है इसके पीछे हमारा उदेश्य किसी भी प्रकार की अंधश्रध्धा का प्रसार करने का नहीं है ।

Post a Comment

0 Comments