Amazon .In

शैतान || Bhoot Story New || 2021 ||


 


जयपुर से आई यह घटना भी अजीब है। शाम के 5:30 बजे का समय था। मैंअपने कार्यालय से निकल कर घर की ओर चला। मार्ग में हरीश पान वाले की दुकान थी। एक पान खाना और एक बंधवा लेना मेरी दिनचर्या में शामिल था। उस रोज पान की दुकान पर तीन से चार लोग और खड़े थे।

हरीश के हाथ फुर्ती से पान लगा रहे थे। उन से निबटकर , पान वाला पान लगाने को उघत हुआ ही था कि एक साधु वहां आ गया। सावला सा बलिष्ठ बदन। ठीगना कद। लंबे और उलझे हुए केस। केसरिया वस्त्र। एक हाथ में कमंडल तथा दूसरे में चिमटा। हरीश ने झुक कर प्रणाम कियातत्पश्चात तत्परतापूर्वक का एक पान लगाकर ,साधु की ओर बढ़ा दिया


साधु ने उस पान को अपने मुंह में रख लिया और वहां से चल दिया


मैं हंसावाह भाई। मेरा पान लगाना छोड़ करतुमने एक निठल्ले साधु को फटाफट पान बना कर दे दिया।

मेरी बात सुनकरपानवाला शकपका गया। कुछ कदम दूर गए साधु ने संभवत मेरे वाक्य सुन लिए थेअतः एक हुंकार भर कर उसने मुड़करमुझे देखा। मेरी तथा साधु की निगाह दो पल को मिली। दहकती अंगारे सी आंखेंमुझे भीतर तक भेद गई। मैंने दृष्टि फेर ली।

बगैर कुछ कहे साधु चला गया। हरीश ने पान लगाकर , मुझे थमाया तथा दूसरे पान को बांधता हुआ बोलाआपको इस बाबा के बारे में ऐसा नहीं कहना चाहिएयह बाबा बहुत चमत्कारी हैं। मैंने उस पान वाले से कहातुम लोग भी इस पाखंडी की बातों में आ जाते होमैं नहीं मानता इन लोगों को.. और और मैं यह कह कर अपने घर की ओर बढ़ने  लगा


बात ही बात में पान दुकान पर हमें काफी देर हो गई थी। अब रात के 8:00 बज रहे थे। यहां से मेरा घर तकरीबन 2 किलोमीटर की दूरी पर था। और मुझे सुनसान रास्तों के बीच से होकर गुजर ना था। इसलिए मेरे पैर बहुत तेजी से बढ़ रहे थे। काली अंधेरी रात थी। झाड़ियों में से झींगुर की बोलने की आवाज एवं बिल्लियों की रोने की आवाज एक डर की एक अलग ही दास्तान सुना रही थी। मैं थोड़ी ही दूर पर पहुंचा था कि मुझे लगा कि मेरे पीछे किसी और के कदम बढ़ते हुए आ रहे हैं।

 

तेजी से बढ़ रहे हमारे पैर एकदम से ठिठक गएमैंने पीछे मुड़ कर देखा मुझे कुछ नहीं दिखा शिवाय अंधेरे के। फिर मैं तेजी से आगे बढ़ने लगातो अचानक मुझे किसी की पदचाप सुनाई दी। तो मैं फिर एक बार पीछे मुड़ातो मैंने अंधेरे में पेड़ों के मोटी शाखाओं के पीछे किसी  को छीपते हुए देखा।


एक पल के लिए मैं सकपका गयामुझे लगा इतनी रात को मेरा पीछा कौन कर रहा है मैंने बड़े ध्यान से फिर उस पेड़ की और दिखने लगालेकिन मुझे फिर कहीं कुछ नहीं दिखा। और फिर मैं अपने घर की ओर बढ़ने लगापता नहीं आज क्या हो रहा था घर की ओर जाने वाले रास्ते मेरे लिए आज खत्म ही नहीं हो रहे थे।

आगे बढ़ते हुए मैंने अपने से थोड़ी ही दूरी पर अंधेरे में उसी साधु को देखा जो मुझे पान की दुकान पर मिला था वह अंधेरे में वहीं खड़ा था। मैंने सोचा शायद यही होगा जो मेरा पीछा कर रहा था चलो आज मैं इसकी खबर लेता हूं। और यह सोच कर मैं उसकी और बढ़ने लगाजैसे ही मैं उसके करीब पहुंचा अचानक वह मेरी आंखों से कहां ओझल हो गया कुछ पता ही नहीं चला।

मुझे अच्छी तरह से याद है वह साधु ही था जो मेरी नजरों के एकदम सामने था। पहली बार मुझे इस तरह के डर का एहसास हुआमुझे पान वाले की कही बात ध्यान में आईउसने कहा था यह साधु बहुत बड़ा चमत्कारी है। और मैंने तो इस साधु के बारे में कई अपशब्द भी बोले थे।


मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे मेरा दिमाग दिग्भ्रमित हो रहा है। अचानक मेरे कलेजे में बहुत तेज दर्द होने लगीऐसा लग रहा था मानो पूरा प्राण निकल जाएगा। दर्द से छटपटा कर मैं वहीं गिर गया सड़क के किनारे… अब मुझ में उठने की भी सकती नहीं थी मैं वहीं पर दर्द से कराह रहा था कि अचानक वह साधु फिर मेरे सामने आयाउसे देखकर मैं एकदम अवाक रह गया।

उसका चेहरा बहुत ही डरावना थामैंने उस साधु से माफी मांगी। पर वह साधु मुझसे एक शब्द भी नहीं कहाऔर अपने कमंडल में से पानी की कुछ बूंदें हमारे ऊपर मारी। पानी की बूंदे हमारे शरीर पर गिरते हीं ऐसा महसूस हुआ कि मानो मेरे शरीर से पूरा खून निकाल लिया गया हो। मेरा खुद के शरीर पर से नियंत्रण एकदम खत्म हो गया था मेरे हाथ पैर कुछ भी काम नहीं कर रहे थे। औरदेखते ही देखते वह साधु फिर से गायब हो गया।

रात और गहरी होती जा रही थी मैं अकेला उस सड़क किनारे लेटा हुआ था एक जिंदा लाश की तरह….

अब मैं सिर्फ देख सकता था सुन सकता था लेकिन कुछ बोल नहीं सकता था मेरी आवाज छीन चुकी थी। मैं अपने आप में बहुत घुटन महसूस कर रहा था मुझे यही लग रहा था जितनी जल्दी सुबह हो जाए और मुझे कोई यहां से उठा कर ले जाए। मैं बता नहीं सकता था कि उस समय कैसा लग रहा था रात के अंधेरे में मुझे अजीब अजीब तरह की आवाजें सुनाई दे रही थी। मुझे ऐसा लग रहा था मेरे शरीर पर किसी और का नियंत्रण है।

धीरेधीरे रात ढल गई। सुबह हुई तो रास्ते में गाड़ियों की चहलपहल थी। उसी बीच हमारे एक चाचा वहीं से गुजर रहे थे। कि अचानक उनकी नजर हम पर पड़ी। उन्होंने पूछा आखिर क्या हुआ तुम्हें यहां एक ऐसे क्यों गिरे हुए होमैं बोलने की कोशिश कर रहा था लेकिन मेरे मुख से कोई भी आवाज नहीं निकल रही थी। उन्होंने कहा चलो कोई बात नहीं घर पर चल कर बात करेंगेऔर वह यह कह कर मुझे गाड़ी में अंदर बिठाया। 


मेरी हालत देखकर उन्हें बहुत अजीब लग रहा था। और थोड़ी ही देर में मैं अपने घर तक पहुंच गया। वहां मेरे परिवार वाले काफी परेशान थे। उन सब ने मुझे उठा कर एक बेड पर रखा और सभी पूछने लगे आखिर हुआ क्या था। मैं कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं था। उन्होंने कहा चलो कोई बात नहीं पहले इन्हें एक अच्छे डॉक्टर से दिखाते हैं। डॉक्टर को बुलाया गया डॉक्टर ने आकर मुझे कुछ इंजेक्शन भी लगाए और कुछ दवाई भी खाने को दीऔर कहा इन्हें आराम करने दो दोतीन दिन में यह खुद पर खुद ठीक हो जाएंगे।

दोतीन दिन क्या हफ्ते निकल गए लेकिन मेरी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था मेरे घर वाले काफी तनाव में थे। पर अचानक ही एक बार रात को जब मेरी आंखें लगीतो नींद में मुझे वह साधु दिखावह साधु मुझसे लगातार यही कहे जा रहा था की अपने इस हालत के जिम्मेदार तुम खुद होतुम्हें ने उस साधु से कहा ठीक है मैं जानता हूं मैंने बहुत बड़ी गलती कीऔर आज के बाद मैं ऐसा गलती कभी नहीं करूंगा।

यह कहते हैं अचानक मेरी नींद खुल गई मैंने पाया मेरे दोनों हाथ काम कर रहे थे पैर भी काम कर रहे थे पूरा शरीर स्वस्थ हो गया था। मेरी सुधरती हालत को देखकर मेरे परिवार वालों में खुशी की लहर दौड़ गई। जब मेरा पूरा शरीर स्वस्थ हो गया तब मैंने अपनी पूरी आपबीती अपने परिवार को सुनाई।

इस घटना के बाद मुझे भूत प्रेत एवं चमत्कारों पर विश्वास होने लगा।

Post a Comment

0 Comments