Amazon .In

खेत में चुड़ैल || Horror New Story || 2021 ||


 


यह दूसरी कहानी रामू की है जो काफी शराब पिया करता था। या यूँ कह लीजिये कि वो शराब पीने का आदी था। उसे उसके गाँव वाले काफी समझाते थे कि भाई! शराब मत पिया कर, पर जो आदमी अपने माँ बाप और बीवी की नहीं सुनता था वो भला किसी और की क्यूँ सुनेगा। गाँव के पास में एक और गाँव था जहाँ से वो अपने लिए शराब लाया करता था। 

तो ऐसे ही, एक दिन की बात है। जब वह देर रात, शराब पीकर अपने घर लौट रहा था। उसके पास एक शराब की बोतल भी थी। जिसे भी वो उसी दिन पीने के लिए लाया था। उसने सोचा कि गाँव के आस पास पियूँगा तो सभी देखकर मेरा दिमाग खायेंगे। 

तो उसने एक खेत के अंदर शराब पीने की सोची

थोड़ी देर बाद, वो एक खेत तक पहुँचा और शराब पीने लगा तो तभी उसे किसी के मक्का की फसल में से निकल कर आने की आवाज सुनाई दी। वो थोड़ा नशे में था। पर वो साफ तरीके से सुन पा रहा था कि वो आवाज उसके सामने वाली मक्का की फसल की क्यारी से आ रही थी। 

वो सोचने लगा कि इतनी रात को कौन है? शायद इस खेत का किसान होगा। चलो, यहाँ से चलता हूँ, वरना वो तो मुझे यहाँ से भगा ही देगा। यहीं सोचकर वो उस जगह से जाने लगा पर इससे पहले की वो वहाँ से जा पाता। उसने देखा कि उस खेत में से एक भयानक-सी औरत आकर उसे देखनी लगी। 

वो औरत बड़ी ही भयानक थी और उसकी ओर ही बढ़ रही थी। यह देखकर रामू वहाँ से तेजी भागा और वो औरत भी उसकी ओर भागने लगी 

भागते-भागते रामू थोड़ी दूर आया और उसने देखा कि अब उसके पीछे कोई भी नहीं था। वो सोचने लगा कि आज कुछ ज़्यादा चढ़ गयी है। मैं भी ना। चलो, शुक्र है कि मेरी बोतल सही सलामत है। हाहाहाहा……. और वो हँसने लगा। 

तभी उसे जोर की टॉयलेट लगी और वो एक पेड़ के पास आकर पेशाब करने लगा। 

पेशाब करते-करते जब उसने अपना सर उपर घुमाया तो देखा कि वो औरत उस पेड़ पर बैठी थी और उसको बड़े ही डरावने तरीके से देख रही थी। और वो एक झपट्टे से उसके ऊपर कूद गयी। 

वो जैसे ही उस पर कूदी, वो नीचे जा गिरा और चिल्लाने लगा। पर वो औरत उसके हाथ से उसकी शराब की बोतल छीन ली और शराब पीने के बाद अचानक से वहाँ से गायब हो गयी। 

रामू यह देखकर वही बेहोश हो गया। सुबह जब उसे होश आया तो उसने देखा कि उसकी शराब की बोतल वही पड़ी थी। उस दिन से उसने कसम खाली की अब से शराब नहीं पियूँगा।

Post a Comment

0 Comments