यह कहानी मुंबई से भेजी हुई राजू की है। इनकी उम्र 32 बरस है।
ये पेशे से एक ऑटो चालक है जो तकरीबन 4 सालों से मुंबई में ऑटो चला रहे हैं
इनका कहना है कि इनके साथ भी एक अजीब सी घटना हुई थी जिसके बारे में इन्होंने बताया।।
मैं अपनी पत्नी के साथ मुंबई के एक छोटे से कॉलोनी में रह रहा था। एक दिन अचानक मुझे काफी बुखार हो गया, उस दिन मेरी तबीयत ठीक नहीं थी इस कारण मैं ऑटो लेकर नहीं निकला था।
आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि मेरे पास कभी किसी पैसेंजर की कॉल आए, लेकिन उस दिन मेरे पास एक कॉल आई, मैंने पूछा कौन, तो उधर से किसी औरत की आवाज आई की क्या आप मुझे मेरे अपार्टमेंट तक छोड़ दोगे।
मैंने कहा आखिर तुम हो कहां और तुम्हें किस तरफ जाना है। तो उसने बताया कि जब आप सुबह में रिक्शा लेकर चौराहे की तरफ निकलेंगे तो मैं वहीं पर आपको मिलूंगी।।
मैं उससे और कुछ पूछता कि इसी बीच उसने फोन रख दी।।
मैं लगातार यही सोचा जा रहा था कि आखिर कौन है जो इतनी बेचैन है अगर उसे कल जाना है तो आज कॉल क्यों किया , मैंने सोचा ठीक है इतने बड़े शहर में किस की क्या समस्या है मुझे क्या मालूम चलो कोई बात नहीं।।।।
कल भी मेरी तबीयत उतने अच्छे से ठीक नहीं हुई थी। लेकिन मैं हर रोज तबीयत का बहाना लगाकर रुक तो नहीं सकता , इसी कारण मैं उस दिन ऑटो लेकर निकल गया।
जब मैं उस चौराहे के बगल पहुंचा तो सच में मैंने वहां एक औरत को देखा जो मुझे हाथ दे रही थी रुकने के लिए
मैंने पूछा आपको कहां जाना है तो उसने बताया कि आप आगे से थोड़ी दूर चल कर दाहिने ले लेना वहां पर एक अपार्टमेंट है मैं वही पर रहती हूं। मैंने कहा चलो ठीक है।
और मैं उस औरत को अपने पीछे ऑटो पर बैठाकर लिए जा रहा था उस अपार्टमेंट की ओर…..
जैसे ही मैंने अपार्टमेंट के पास ऑटो को लाकर लगाया तो औरत झट से ऑटो से निकलकर अपार्टमेंट की तरफ दौड़ती हुई भाग गई, मैं उस औरत की तरफ चिल्लाते हुए कहा, अरे मेरे पैसे तो देते जाइए।
लेकिन वो औरत मेरी एक भी नहीं सुनी और अपार्टमेंट की ओर तेजी से भाग गई।
मैं ऑटो से निकल वहां खड़े सिक्योरिटी गार्ड से पूछा, अभी जो औरत अंदर गई उसने मेरे पैसे नहीं दिए क्या आप उसका रूम नंबर बता सकते हैं मुझे….
तो गार्ड ने कहा, मैं सुबह से यहीं पर हूं मैंने अभी किसी भी औरत को यहां से अंदर जाते हुए नहीं देखा और तुम कह रहे हो कि एक औरत अभी अभी अंदर गई है।।
मैं एकदम से चौक गया, मैंने कहा अरे अभी अभी तो आपके सामने से गुजरी है और आप कह रहे हैं कि आपने उसे नहीं देखा….
उस गार्ड ने मुझ पर चिल्लाते हुए कहा, देखो तुम मेरा दिमाग खराब मत करो मैंने किसी औरत को नहीं देखा है।
मैं काफी देर तक सोचता रह गया कि आखिर वह औरत सच में थी या कोई आत्मा थी। जो छन भर में हमारी नजरों से दूर हो गई, जब मुझे डर जैसा लगने लगा तो मैंने तुरंत ही वहां से ऑटो लेकर घर की तरफ चल पड़ा।
जो मैंने अपने मोबाइल में पिछले दिन आए उस औरत के नंबर को पहचानने की कोशिश करने जा रहा था। तो मैंने देखा कि मेरे मोबाइल में उस समय की कोई भी कॉल नहीं आई है। ये घटना मेरे जीवन की अजीब घटनाओं में से एक थी।
0 Comments