Amazon .In

सपनो की दुनिया में || Horror Night Story || 2021 ||


 


आप सभी ने भूत , प्रेत एवं चुड़ैल की कई सारी डरावनी कहानियां सुनी होगीपर ऐसा कुछ शायद ही कभी सुना होगा जिसके बारे में आज मैं आपको  बताने जा रहा हूं।

जब पहली बार मैंने इस घटना को सुना तो एक पल के लिए तो मैं भी थम सा गया , इसको सुनने के बाद मुझे यकीन हुआ कि इस संसार मे सब कुछ सम्भव है कुछ भी असम्भव नही है।


यह घटना एक स्त्री के ऊपर घटित है इसलिए इसे मैं पूरी तरह से सार्वजनिक नही करूँगा ताकि किसी के दिल को ठेस न पहुँचे ,हमारा काम है सिर्फ घटना को आप तक लाना न कि उनकी निजी बातों को लाना तो आइये जानते हैं।।

पायल की उम्र 21 बर्ष थी और वो बिल्कुल स्वस्थ थी पर एक दिन अचानक उसके सर में तेज दर्द होने लगा शुरुआत की दिनों में जब उसने कुछ दवा ली तो वो दर्द चला गया लेकिन 1 हफ्ते बाद फिर उसे दर्द होने लगा , दर्द जब ज्यादा असहनीय हो गया तो उसके परिवार वालों ने उसे डॉक्टर से दिखवाया , डॉक्टर ने पायल को कुछ दवा लिखि औऱ कुछ मेडीकल चेकप भी और 2 दिन बाद आने को कहा


रात को  पायल अपने बिस्तर पर सोई हुई थी और उसका दर्द भी कम हो गया था


लेकिन अगली सुबह जब घर वालों ने देखा कि दिन के 11 बज रहे हैं और पायल अभी तक नही उठी है तो उसके घर वालों को चिंता हुईउन्होंने पायल के कमरे में जाकर देखा तो पाया कि पायल अपने बिस्तर पर सोई हुई है।।

उसकी माँ ने उसे जगाया लेकिन वो उठ नही रही थी काफी देर तक जगाने के बाद भी पायल नही उठीपर उसकी सांसे चल रही थी।

तुरंत ही उसके परिवार वालों ने पायल को डॉक्टर के यहाँ ले गए , डॉक्टर ने सारी चेकप कर ली सब कुछ सामान्य था 

अब पूरे 1 दिन बीत चुके थे पर पायल को होश नही आ रही थी उसके घर वाले बहुत वयाकुल थे कि आखिर पायल को क्या हो गया था।

डॉक्टर ने कहा कि पायल एक गहरी नींद में चली गयी है क्यों कि पायल का सारा शरीर काम कर रहा था दिल की धड़कन भी सामान्य चल रही थी


पायल को होश में लाने के लिए डॉक्टर ने काफी मेहनत की पर ये मेहनत बेकार नही गयी आखिरकार पायल को होश आया ही गयीपायल जब अस्पताल से ठीक होकर घर गयी और जब उसने सारी बात बतानी शुरू की तो उसके घरवाले ये सुनकर आश्चर्यचकित रह गए ,उन्हें खुद की कानो पर विस्वास नही हुआ कि ऐसा भी हो सकता है।

पायल ने बताया कि ये बात सच है कि उस दिन अचानक मेरे सर में दर्द हो रहा था लेकिन जब मैं नींद में चली गयी तो मुझे पता ही नही चला कि मैं नींद में हूँ मुझे सब कुछ बहुत अजीब सा लगा मैं एक अलग हीं दुनिया मे चली गयी थी।

मेरे चारों ओर बड़े बड़े पहाड़ थे मैंने देखा कि एक व्यक्ति अपने आप को ज़ख़्मी कर रहा है वो भी एक पत्थर के टुकड़े से , एक व्यक्ति अपना हाथ आग में डाल कर जला रहा है और वो चिल्ला भी रहा है पर हाथ को नही हटा रहा है।

ऐसा लग रहा था मानो उसका हाथ किसी ने जोर से पकड़ रखा है जिसके कारण वो खुद को छुड़ा नही पा रहा था।

मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मानो मेरे चारों ओर मौत हीं मौत है।

अचानक मेरे सामने ढेर सारे मल मूत्र बहने लगे , और उनमें से  बहुत तेज़ बदबू आ रही थी वे सारे मेरे बदन पर यहाँ वहां लगे हुए थे।


ये सब देख कर मुझे उल्टियां आ रही थी वहां इतनी गंदगी थी कि मैं शब्दों में वयां नही कर सकतीथोड़ी देर बाद मुझे समझ आ गयी कि मैं किसी नरक में हूँ पर ये सब कुछ इतना असली था कि मैं अपने आप को नरक में ही पाया हुआ समझ रही थी।

पर धीरे धीरे मुझे ये समझ आ चुका की मैं एक सपने में हूँऔर मैंने काफी कोशिश की उस सपने से बाहर निकलने की लेकिन मैं हर दफा असफल  हो रही थी।

मैं काफी घबरा गई थी कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है और मेरे साथ ये हो क्या रहा है


अचानक मुझे एक युक्ति सूझी की मैं इस सपने में सो कर ही आयी थी और अब सोकर हीं इससे बाहर जा सकती हूं और मैंने ऐसा ही किया और उस डरावने सपने से बाहर निकल आयीये सब सुनकर उसके परिवार वालों के होश उड़ गए।।

सपनो की दुनिया भी एक अलग ही दुनिया है जिसमे हर कुछ मौजूद है स्वर्ग से लेकर नर्क तकऔर ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनकी मुत्यु सपने के कारण हो चुकी है।

Post a Comment

0 Comments