आपने अनेकों तरह की खतरनाक चीजों के बारे में सुने होंगे , लेकिन ऐसा आज तक आप शायद ही कभी सुने होंगे जिसके बारे में मै आपको बताने जा रहा हूँ।।।
आप सभी को मालूम ही होगा कि लोग नदी , तालाब एवं समुंद्र में नहाने जाते हैं , आपने ने ऐसा भी सुना होगा कि कोई नहाने गया और वो डूब कर मर गया , ऐसी घटना एक बार नही कई दफा हो चुका है जिसमे लोग नदी में नहाने जाते हैं और डूब जाते हैं।
ऐसा नही है कि जिन्हें तैरना नही आता सिर्फ वही डूबते हैं, जो अच्छी तरह से तैरना जानते हैं वो भी डूब जाते हैं।
आखिर क्यों यहीं बात आज मै आपको बताने जा रहा हूं।।
हाल ही में आये बाढ़ में कई लोग बह गए , जिसमे कुछ का पता चला और कुछ का पता भी नही चला , आखिर वे कहाँ चले गए किसी को कुछ मालूम नही।
मै जानता था कि इस रहस्य को इस ज़माने के लोग नही बता सकते इसीलिए मैंने एक ऐसे बुजुर्ग व्यक्ति से इस बात पर चर्चा की जिनकी उम्र तकरीबन 82 बर्ष थी और उनका नाम रामानन्द था।।
उनका कहना था कि जो भी लोग नदी , तालाब या किसी समुद्र में नहाने जाते हैं उन्हें इस बात का बिल्कुल भी ख्याल नही रहता कि ये चीजें कितनी खतरनाक हैं।
इसी नदी से कई चीजें रोज बहती रहती है जिसमे कभी किसी जानवर की सड़ी लाश तो कभी किसी आदमी की लाश ,,,,,,
अगर कोई व्यक्ति नहाने के लिए किसी नदी में जाता है और भूल चूक से डूब जाता है तो लोग समझते हैं कि उसे किसी मगरमच्छ ने खा लिया होगा
पर ऐसा हर बार नही होता , हर किसी को मगरमच्छ नही खाता एक और डरावनी तथा खतरनाक चीज़ मौजूद होती है पानी के भीतर जिसे हम पनडुब्बी यानी प्रेत आत्मा कह सकते हैं।।
इसका पता मुझे तब चला जब एक व्यक्ति नदी में डूबने से बच गया और जब उसने इस बात का खुलासा किया , और अपने अंदर मौजूद डर को जब लोगों के सामने बताया तब जाकर इस सच्चाई का पता चला
उस व्यक्ति का कहना था कि एक दिन मैं अकेले नदी में नहाने चला गया था। में नदी के जिस किनारे पर था वहां उस समय कोई भी नही था बिल्कुल सुनसान, मैं नदी में नहाने के लिए जैसे ही उतरा तो उस वक़्त सब कुछ सामान्य था।
पर तभी अचानक मेरा पैर फिसल गया और मैं नदी के और गहरायी में जाने लगा , मै बहुत सारा पानी पी चुका था।
मै बहुत हाथ पैर मार रहा था लेकिन ऊपर की ओर नही आ पा रहा था अचानक मेरी नज़र पानी के अंदर मौजदू एक चीज़ पे पड़ी , मैंने देखा कि एक व्यक्ति जिसके शरीर की बनावट बिल्कुल अलग है वो मुझे अंदर की ओर खींच रहा है।
अचानक उसने मेरे मुंह मे बालू डालनी शुरू कर दी, मैं उसकी पकड़ से छूट नही पा रहा था।
तभी एक मछुआरे ने वहां आकर मुझे निकाल लिया।।
मैं बहुत देर तक मूर्छित अवस्था मे था। जब मुझे होश आया तो वहां मौजूद और सभी लोगों ने मुझे फटकार लगानी सुरु कर दी, उन्होंने कहा कि जब तैरना नही आता तो क्यों चले आते हो नदी में नहाने, इस्वर की कृपा थी कि वो मछुआरा समय रहते पहुँच गया अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो तुम मर जाते
उनलोगों से तो मैंने कुछ भी नही कहा, पर इस बात को मैंने पाने घर वालों को बताया, मेरे घर वाले भी इस बात को सुनकर आश्चर्यचकित रह गए।।
उस दिन के बाद मुझे समझ आया कि यह पनडुब्बी है यानी एक प्रेत आत्मा ,,,,,
शायद ये, वे लोग होते हैं जिनकी लाश लोग जलाने के बजाए कही नदी में फेंक देते हैं वही लोग प्रेत आत्मा का रूप धारण कर लेते हैं।।
आप सभी से यह कहना है कि अगर आप किसी नदी में नहाने जाते हैं तो अकेले बिल्कुल भी मत जाएं किसी न किसी को साथ मे ले लें।।।
और कभी भी नदी की गहराई में ना जाएं और अकेले तो बिलकुल भी ना रहें, अगर किस्मत खराब होगी तो कुछ भी हो सकता है।
क्यों कि ये नदी तालाब लुभाने वाली चीजें कभी कभी बेहद खतनाक साबित होती हैं
0 Comments